जिस कांग्रेस को अप्रासंगिक बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में साथ रखना मुनासिब नहीं समझा, वही अब आम आदमी पार्टी के लिए सबसे बड़ी चिंता बन गई लगती है। कहा जा रहा है कि कई सीटों पर आप को कांग्रेस से सीधी टक्कर मिल रही है और पूरी दिल्ली में कांग्रेस को मिलने वाले वोटों से आप के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। ख़ुद पार्टी के अंदर ही यह बात चल रही है। तो सवाल है कि आख़िर ऐसा क्या हो गया है कि आप के लिए कांग्रेस इतनी बड़ी परेशानी का सबब बन गयी?