Ankita Bhandari Case | 'VIP Gattu' पर कब होगा खुलासा?
अंकिता भंडारी हत्याकांड में उत्तराखंड की बीजेपी सरकार (BJP Government) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। शरत की दो टूक (Sharat Ki Do Took) के आज के अंक में हम विश्लेषण करेंगे कि क्या मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अंकिता के माता-पिता की CBI जांच की मांग को स्वीकार करेंगे?