मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों का कार्यक्रम अभी औपचारिक रूप से घोषित नहीं हुआ है और न ही राज्य में अभी आदर्श आचार संहिता लागू हुई है, लेकिन बीजेपी ने प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर सभी को चौंका दिया है। मध्य प्रदेश में भाजपा दूध से जली पार्टी है, इसलिए इस बार छाछ भी फूंक-फूंककर पी रही है। भाजपा ने मध्य प्रदेश में तमाम रीति-रिवाजों को ताक पर रखकर अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जिस जल्दबाजी में जारी की है उससे जाहिर है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में वो कोई ग़लती नहीं करना चाहती। जिन प्रत्याशियों के नाम घोषित किये गए हैं, उनका चयन कब और कैसे हो गया, ये पार्टी के दूसरे बड़े नेता अमित शाह जानते होंगे या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और उनके समकक्ष। जिला इकाइयों को शायद ही इसकी भनक हो, क्योंकि न कोई पैनल बने और न किसी कमेटी के जरिये प्रत्याशियों के चयन का नाटक किया गया।