लगभग 5 साल पहले नरेंद्र मोदी जिस नए चेहरे और उत्साह के साथ भारतीय जनमानस में दाख़िल हुए थे, वह अब फीका पड़ने लगा है। 'कांग्रेस-मुक्त भारत' की बात करते हुए नरेन्द्र मोदी ने 5 सालों में कांग्रेस को जीवनदान दे दिया है। साल भर पहले भारत से लगभग साफ़ हो चुकी कांग्रेस अब वैसे ही सत्ता को ललकारती नजर आ रही है, जैसे कभी इमर्जेंसी के दौरान जॉर्ज फ़र्नांडीस की बेड़ियों में जकड़ी हुई तसवीर से इंदिरा गाँधी की सत्ता हिल गई थी।
क्या नरेंद्र मोदी राजीव गाँधी जैसे हैं?
- विश्लेषण
- |
- |
- 29 Mar, 2025

राजीव गाँधी और नरेंद्र मोदी अलग-अलग समय भारतीय राजनीति में आए और उनकी राजनीतिक विचारधार भी बिल्कुल अलग थीं, पर दोनों के बीच कई तरह की समानताएँ भी हैं।
आज मोदी सरकार पर सीबीआई, आरबीआई, सुप्रीम कोर्ट समेत तमाम संवैधानिक संस्थाओं पर हमले करने के आरोप लग रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी पर अपने हमले को पैना करते हुए कांग्रेस उन्हें 'तानाशाह और अलोकतांत्रिक' नेता साबित करने में जुटी हुई है।