लगभग 5 साल पहले नरेंद्र मोदी जिस नए चेहरे और उत्साह के साथ भारतीय जनमानस में दाख़िल हुए थे, वह अब फीका पड़ने लगा है। 'कांग्रेस-मुक्त भारत' की बात करते हुए नरेन्द्र मोदी ने 5 सालों में कांग्रेस को जीवनदान दे दिया है। साल भर पहले भारत से लगभग साफ़ हो चुकी कांग्रेस अब वैसे ही सत्ता को ललकारती नजर आ रही है, जैसे कभी इमर्जेंसी के दौरान जॉर्ज फ़र्नांडीस की बेड़ियों में जकड़ी हुई तसवीर से इंदिरा गाँधी की सत्ता हिल गई थी।