मोदी के दस वर्ष के “गुड गवर्नेंस” में अगर कोई मंत्री प्रेस-कांफ्रेंस करके तुलनात्मक आंकड़े देते हुए बताये कि यूपीए के दस साल में 16 फीसदी रोजगार कृषि क्षेत्र में कम हुए जबकि एनडीए के समतुल्य दस वर्षों में इस क्षेत्र में रोजगार 19 प्रतिशत बढे, तो आप इसे क्या कहेंगे? बहरहाल मोदी के मंत्री हैं लिहाजा यह कह कर भी खुश थे जबकि उन्हें रोना चाहिए था.
आंकड़ों के खेल में छिप गया मोदी का “गुड गवर्नेंस”
- विश्लेषण
- |
- |
- 29 Mar, 2025

मोदी को कुशल प्रधानमंत्री साबित करने के लिए अब आंकड़ों का सहारा लिया जा रहा है। हर विभाग का मंत्री यह बताता नजर आता है कि यूपीए के समय में भारत की आर्थिक स्थिति से ज्यादा बेतहर स्थिति मोदी काल में है। वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह आंकड़ों की बाजीगरी को समझा रहे हैं। समझियेः