केंद्रीय मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य नितिन गडकरी की छवि एक क़ाबिल मंत्री की है। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिसकी काफ़ी चर्चा हुई। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, ‘जो करेगा जात की बात, उसको मारूँगा लात!’ पहली नज़र में यह एक ‘निर्दोष' बयान लगता है जो जाति से नहीं गुणों से किसी मनुष्य की पहचान की इच्छा से दिया गया है, लेकिन ज़रा सा विश्लेषण इस नज़र में छिपे ख़तरनाक ‘नज़रिये’ को बेपर्दा कर देता है। साथ में उस ‘लात की जात’ भी बेपर्दा हो जाती है जिससे गडकरी जाति का सवाल उठाने वालों को मारना चाहते हैं।
नितिन गडकरी की लात की क्या है जात?
- विश्लेषण
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जाति व्यवस्था की कड़ी निंदा की, जाति-आधारित राजनीति को खारिज किया और इस बात पर जोर दिया कि किसी व्यक्ति का मूल्य उसके गुणों में निहित है, न कि उसकी जाति, धर्म या लिंग में। वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव ने गडकरी के बयान का विश्लेष किया है, जानिएः
