नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी यूँ तो हमेशा ही बीजेपी के निशाने पर रहते हैं लेकिन इस ट्रोल आर्मी का नेतृत्व ख़ुद देश का कृषिमंत्री करने लगे तो आश्चर्य होता है। शिवराज चौहान बतौर कृषिमंत्री अब तक अपने इसी झूठे बयान के लिए कुख्यात थे कि ‘उनकी सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फ़सल ख़रीदती है’ लेकिन अब इस लिस्ट में राहुल गाँधी को ‘देशद्रोही’ बताने का बयान भी जुड़ गया है। उन्होंने कहा है कि ‘राहुल गाँधी अमेरिका की यात्रा में जिस तरह से देश के विरोध में बोल रहे हैं वह देशद्रोह' की सीमा में आता है।'