नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी यूँ तो हमेशा ही बीजेपी के निशाने पर रहते हैं लेकिन इस ट्रोल आर्मी का नेतृत्व ख़ुद देश का कृषिमंत्री करने लगे तो आश्चर्य होता है। शिवराज चौहान बतौर कृषिमंत्री अब तक अपने इसी झूठे बयान के लिए कुख्यात थे कि ‘उनकी सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फ़सल ख़रीदती है’ लेकिन अब इस लिस्ट में राहुल गाँधी को ‘देशद्रोही’ बताने का बयान भी जुड़ गया है। उन्होंने कहा है कि ‘राहुल गाँधी अमेरिका की यात्रा में जिस तरह से देश के विरोध में बोल रहे हैं वह देशद्रोह' की सीमा में आता है।'
‘शहीदज़ादे' राहुल गाँधी को ‘देशद्रोही’ बताने वालों में दम हो तो गिरफ़्तार करें!
- विश्लेषण
- |
- 29 Mar, 2025
राहुल गांधी का यूएस दौरा पूरा हो चुका है लेकिन इस दौरे और राहुल के बयानों से भाजपा-आरएसएस को जो मिर्च लगी है, वो लंबे समय तक दक्षिणपंथी मेढकों को याद रहेगी। राहुल गांधी को विवाद में फंसाने की कोशिशें नाकाम होने के बाद फिर से घटिया स्तर के बयान राहुल के संबंध में दिये जा रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव कह रहे हैं कि अगर राहुल गांधी का बयान देशद्रोही है तो इन ताकतवर लोगों में हिम्मत है तो राहुल गांधी को गिरफ्तार कर लें।
