सवाल पूछने का अधिकार खतरे में है। मजे की बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने सवाल पूछकर सवाल पूछने के अधिकार को ख़तरे में डाला है। राहुल गांधी के पास इस बात के क्या सबूत हैं कि 2 हजार वर्ग किमी जमीन चीन ने हड़प ली है? सुप्रीम कोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष को सलाह देते हुए भी सवाल पूछने के अधिकार को चोट पहुंचाई है। नेता प्रतिपक्ष को सदन में सवाल पूछना चाहिए, न कि सदन से बाहर?