ऐसा लगता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नारा ‘MAGA' (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) अल्पसंख्यकों के लिए भारी पड़ रहा है। आप्रवासियों के ख़िलाफ़ ट्रंप के अभियान ने नफ़रत की ऐसी आँधी चलायी है जो मुस्लिमों, अश्वेतों से होते हुए अब हिंदुओं को भी घायल कर रही है। हाल के दिनों में अमेरिका में हिंदू समुदाय के ख़िलाफ़ नफ़रत से जुड़ी कई घटनाएँ हुई हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में अमेरिका अल्पसंख्यकों के लिए असुरक्षित हो गया है। सवाल ये भी है कि जो अमेरिकी हिंदू इस भेदभाव की शिकायत कर रहे हैं, वे भारत में अल्पसंख्यकों पर होने वाले अत्याचार पर चुप्पी क्यों साधे रहते हैं। यही नहीं, कई बार तो भारत में मुस्लिमों और ईसाईयों को निशाना बनाने वाली राजनीति की सफलता पर ख़ुशी भी जताते हैं।