ऐसा लगता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नारा ‘MAGA' (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) अल्पसंख्यकों के लिए भारी पड़ रहा है। आप्रवासियों के ख़िलाफ़ ट्रंप के अभियान ने नफ़रत की ऐसी आँधी चलायी है जो मुस्लिमों, अश्वेतों से होते हुए अब हिंदुओं को भी घायल कर रही है। हाल के दिनों में अमेरिका में हिंदू समुदाय के ख़िलाफ़ नफ़रत से जुड़ी कई घटनाएँ हुई हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में अमेरिका अल्पसंख्यकों के लिए असुरक्षित हो गया है। सवाल ये भी है कि जो अमेरिकी हिंदू इस भेदभाव की शिकायत कर रहे हैं, वे भारत में अल्पसंख्यकों पर होने वाले अत्याचार पर चुप्पी क्यों साधे रहते हैं। यही नहीं, कई बार तो भारत में मुस्लिमों और ईसाईयों को निशाना बनाने वाली राजनीति की सफलता पर ख़ुशी भी जताते हैं।
अमेरिका में हिंदुओं पर क्यों बढ़ रहे हैं हमले?
- विश्लेषण
- |

- |
- 31 Oct, 2025


जेडी वेंस अपनी पत्नी के धर्म को लेकर दिए बयान से चर्चा में हैं।
अमेरिका में हिंदुओं पर हमले बढ़ने की खबरें चर्चा में हैं। क्या उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के अपनी पत्नी के धर्म परिवर्तन को लेकर दिए गए बयान ने अमेरिका में हिंदुओं की ख़राब स्थिति को दिखा दिया है?
29 अक्टूबर 2025 को, मिसिसिपी यूनिवर्सिटी में Turning Point USA के कार्यक्रम में एक भारतीय मूल की छात्रा ने उपराष्ट्रपति JD Vance से जो सवाल पूछा, वह अमेरिका में अल्पसंख्यको में बढ़ते डर की बानगी है। उस छात्रा ने इमीग्रेशन और धार्मिक भेदभाव को लेकर उपराष्ट्रपति से जो पूछा, वह अब सोशल मीडिया में वायरल है।
उस हिंदू छात्रा ने पूछा – "आपकी पत्नी उषा हिंदू हैं, आपके घर में अंतर-धार्मिक माहौल है। फिर अमेरिका से प्यार साबित करने के लिए ईसाई क्यों बनना पड़े? और इमिग्रेशन पर – आपने हमें सपना दिखाया कि आओ, पढ़ो, योगदान दो, लेकिन अब कहते हैं 'बहुत हो गए इमिग्रेंट्स'? हमने कानूनी तरीके से यहां आकर मेहनत की, फिर हमें क्यों धोखा?"






.jpg&w=3840&q=75)
.jpeg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)
















