उनका नाम है नस्यम मोहम्मद फारुक। लेकिन प्रचलन में एन मोहम्मद फारुक ज्यादा है। उन्होंने चंद्रबाबू नायडू मंत्रिमंडल में जगह बनाई है। फारुक के साथ 24 मंत्रियों ने बुधवार को पीएम मोदी के सामने शपथ ली। सबसे पहले बतौर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शपथ ली। उसके बाद 24 मंत्रियों ने शपथ ली। लेकिन मोदी के सामने हुए इस शपथग्रहण समारोह में दो खास बातें हुईं। एक तो नायडू ने मुस्लिम को मंत्री बनाया और दूसरे अपने बेटे नारा लोकेश को भी मंत्री बनाया।