उनका नाम है नस्यम मोहम्मद फारुक। लेकिन प्रचलन में एन मोहम्मद फारुक ज्यादा है। उन्होंने चंद्रबाबू नायडू मंत्रिमंडल में जगह बनाई है। फारुक के साथ 24 मंत्रियों ने बुधवार को पीएम मोदी के सामने शपथ ली। सबसे पहले बतौर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शपथ ली। उसके बाद 24 मंत्रियों ने शपथ ली। लेकिन मोदी के सामने हुए इस शपथग्रहण समारोह में दो खास बातें हुईं। एक तो नायडू ने मुस्लिम को मंत्री बनाया और दूसरे अपने बेटे नारा लोकेश को भी मंत्री बनाया।
मोदी के सामने चंद्रबाबू नायडू ने मुस्लिम को मंत्री पद की शपथ दिलवाई
- आंध्र प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्र की एनडीए सरकार में किसी मुस्लिम को मंत्री नहीं बनाने पर खासी चर्चा हो रही है। पीएम मोदी द्वारा चुनावी रैलियों में दिखाए गए मुस्लिम विरोधी रुख की वजह से इस चर्चा को काफी बल मिला। लेकिन एनडीए के प्रमुख दल टीडीपी ने बुधवार को आंध्र प्रदेश में एक मुस्लिम को मंत्री बनाया है। मुस्लिम विधायक ने मोदी के सामने ही शपथ ली। नायडू ने अपने बेटे नारा लोकेश को भी मंत्री बनाया है। मोदी परिवारवादी राजनीति पर हमला करते रहे हैं, वो यह सब बुधवार को अपनी आंखों के सामने देखते रहे। जानिए पूरी राजनीतिः

बुधवार को शपथग्रहण में मोदी के साथ चंद्रबाबू नायडू