अयोध्या विवाद पर आए सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी प्रमुखता से ख़बर की है। अधिकतर बड़े मीडिया समूहों ने इस फ़ैसले को प्रधानमंत्री मोदी और उनके दल भारतीय जनता पार्टी के ‘हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडे’ की जीत बताया। इन मीडिया समूहों ने उन घटनाक्रमों का ज़िक्र भी किया है जिसमें बीजेपी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ‘हिंदुवादी एजेंडे’ को प्रचार का केंद्र बिंदु बनाया था और देश भर में लिंचिंग की जो घटनाएँ हुई हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान के अख़बारों ने भी इस पर प्रमुखता से रिपोर्टिंग की है और इसमें इस फ़ैसले से हिंदू और मुसलमान के बीच रिश्ते ख़राब होने की आशंका जताई गई है।
अयोध्या फ़ैसला: अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने लिखा- धर्मनिरपेक्ष से हिंदू राष्ट्र की ओर
- अयोध्या विवाद
- |
- 10 Nov, 2019
अधिकतर बड़े अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूहों ने अयोध्या विवाद पर आए फ़ैसले को प्रधानमंत्री मोदी और उनके दल भारतीय जनता पार्टी के ‘हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडे’ की जीत बताया।

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने लिखा, ‘भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने एक पवित्र स्थल पर दशकों पुराने विवाद पर शनिवार को हिंदुओं के पक्ष में फ़ैसला सुनाया। मुसलमान इस पर दावा करते थे। इस फ़ैसले से धर्मनिरपेक्ष आधार वाले देश को ‘हिंदू’ बनाने के प्रधानमंत्री और उनके समर्थकों के प्रयास को बड़ी जीत मिली है।’