बिहार के गोपालगंज जिले में एक महीने पहले ही जिस पुल का उद्घाटन हुआ था, वह बुधवार को बह गया। यह पुल सोती नदी पर बनाया गया था और 16 जून को इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। इसकी लागत लगभग 264 करोड़ रुपये बताई गई है। 

पुल के बहने की घटना के बाद बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया है। तेजस्वी ने कहा है कि ख़बरदार! अगर किसी ने इसे नीतीश जी का भ्रष्टाचार कहा तो? उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘263 करोड़ तो सुशासनी मुँह दिखाई है, इतने की तो इनके चूहे शराब पी जाते हैं।’ नीतीश कुमार ख़ुद को सुशासन बाबू कहलाना पसंद करते हैं।