मनोज झा का बयान एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल करने के प्रति आरजेडी की अनिच्छा को दिखाता है। तो क्या आरजेडी इसके शामिल करने के नुक़सान को लेकर आशंकित है?
बीजेपी को यह भी उम्मीद है कि यदि एआईएमआईएम को महागठबंधन में जगह नहीं मिली, तो ओवैसी इसका प्रचार करेंगे कि आरजेडी और कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय को ठुकराया, जिससे मुस्लिम वोट बंट सकते हैं।