प़त्रकारिता से राजनीति में आये जदयू के एक युवा नेता ने रविवार की देर रात अपने फ़ेसबुक पर एक वाक्य का संदेश दिया है- 'पिक्चर अभी बाकी है।'

जदयू के लिए स्पष्ट संकेत माना जा रहा है कि वह नीतीश कुमार को अब मुख्यमंत्री नहीं देखना चाहता। लेकिन क्या नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं देखने की यह इच्छा लोजपा की है या इसमें बीजेपी भी शाामिल है, क्योंकि लोजपा हमेशा बीजेपी से अपने अच्छे रिश्ते का हवाला देती है, सवाल यह है।
यह संदेश बिहार विधानसभा चुनाव लोक जनशक्ति पार्टी के नीतीश कुमार के नेतृत्व में नहीं लड़ने और इस बहाने एनडीए से बाहर होने के फ़ैसले पर आया है।