मोकामा विधानसभा सीट से नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार और मर्डर व दूसरे गंभीर आरोपों के अभियुक्त अनंत सिंह को शनिवार की रात दुलारचंद यादव की हत्या के नामज़द अभियुक्त के तौर पर गिरफ्तार तो कर लिया गया लेकिन इससे यह बहस फिर ताजा हो गई है कि नीतीश कुमार कैसे उन बाहुबलियों पर मेहरबान रहे हैं जो ‘सरकारी’ हैं या बन जाते हैं।