बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले तेजस्वी यादव ने एक ऐसा बयान दिया है, जो राज्य की राजनीति में जातिगत समीकरणों को नया आकार दे सकता है। तेजस्वी ने एक इंटरव्यू में पुष्टि की है कि यदि महागठबंधन सत्ता में आया, तो राज्य में एक से अधिक उपमुख्यमंत्री होंगे, जिनमें मुस्लिम समुदाय और दलित समुदाय से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा।