केंद्र में मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (राम बिलास ) के नेता चिराग पासवान को इन दिनों बिहार की बहुत याद आ रही है। हाल में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि बिहार उन्हें बुला रहा है। बिहार के हाजीपुर संसदीय सीट से सांसद चिराग कभी बयान देते हैं कि वो 2030 में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे तो कभी संकेत देते हैं कि उनका इरादा इसी साल होने वाला विधान सभा चुनाव लड़ने का है। उनकी पार्टी बिहार की एक क्षेत्रीय पार्टी है। सवाल ये है कि उन्हें बिहार बुला रहा है या उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा उन्हें बिहार की तरफ़ खींच रही है।