बिहार की राजनीति में रविवार को तब बड़ी हलचल मच गई जब लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया। इसके साथ ही उन्होंने तेज प्रताप को परिवार से भी दूर कर दिया है। यह निर्णय तेज प्रताप के ‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार’ और ‘नैतिक मूल्यों की अवहेलना’ के कारण लिया गया है। लालू ने यह अपने आधिकारिक बयान में कहा है।

यह बयान तेज प्रताप द्वारा कथित तौर पर फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किए जाने के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव के साथ अपने लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते की घोषणा की थी। इस पोस्ट में कहा गया कि वे पिछले 12 वर्षों से प्यार में हैं और एक रिश्ते में हैं। हालाँकि बाद में उन्होंने दावा किया कि उनका फ़ेसबुक अकाउंट हैक हो गया था और उनको व उनके परिवार को बदनाम करने के लिए फोटो को एडिट कर पोस्ट किया गया। इसी बीच लालू यादव का रविवार को यह फ़ैसला आया है जिसमें उन्होंने तेज प्रताप को निकालने की घोषणा की है।