आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव ने पार्टी छोड़ने का एलान किया है। यादव ने सोमवार शाम को किए गए ट्वीट में कहा कि वह जल्द ही अपने पिता से मिलकर पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने ट्वीट में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, आरजेडी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती को भी टैग किया है।