क्या बिहार पहुंचे प्रवासी मजदूरों को वहां के क्वारेंटीन सेंटर्स में अच्छी सुविधा नहीं मिल रही है। क्योंकि बीते कई दिनों में क्वारेंटीन सेंटर्स में रह रहे मजदूरों ने वीडियो जारी कर बताया है कि वे बेहद ख़राब हालात में वहां रह रहे हैं।
कोरोना संकट से निपटने में फ़ेल साबित हो रहे हैं नीतीश?, विपक्ष हमलावर
- बिहार
- |
- 18 May, 2020
प्रवासी मजदूरों के राज्य में आने से लेकर क्वारेंटीन सेंटर्स में उनके रहने के इंतजाम को लेकर नीतीश सवालों के घेरे में हैं। चुनाव से पहले यह नीतीश के लिए ख़तरे की घंटी है।

देश भर के कई राज्यों में काम कर रहे बिहार के प्रवासी मजदूरों ने पहले उन्हें घर पहुंचाने के लिए उग्र प्रदर्शन किया। सूरत से लेकर अहमदाबाद और लुधियाना से लेकर मुंबई में वे कई बार सड़कों पर सिर्फ़ यह बताने के लिए उतरे कि लॉकडाउन के कारण काम-धंधा बंद होने से उन्हें खाने के भी लाले पड़ गए हैं। ऐसे में राज्य सरकार उन्हें यहां से निकालकर उनके घर पहुंचाए।