बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्हें समझ नहीं आता कि कोई इतिहास कैसे बदल सकता है। उनका यह बयान गृह मंत्री अमित शाह के इतिहास को लेकर बयान पर आया है। पत्रकारों ने नीतीश कुमार से अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी थी और इसी पर बिहार के सीएम ने जवाब दिया।
कोई इतिहास कैसे बदल सकता है- नीतीश; हमें कौन रोकेगा: शाह
- बिहार
- |
- 13 Jun, 2022
क्या बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह के इतिहास लेखन को जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनौती देंगे? इतिहास फिर से लिखने के अमित शाह के बयान पर नीतीश ने क्यों कहा कि इतिहास कैसे बदल सकता है?

पत्रकारों से सवाल-जवाब का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया गया है। उसमें नीतीश कुमार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सुना जा सकता है। नीतीश कुमार कहते हैं, 'क्या इतिहास बदल दीजिएगा? हमको तो समझ नहीं आता कि कोई इतिहास बदल जाएगा। जो इतिहास है वह इतिहास है। हमको तो समझ नहीं आता है कि कोई इतिहास कैसे बदलेगा? हमको तो नहीं लगता है कि कोई इतिहास बदल सकता है।'