इस समय पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव वैसे तो खुद को समाजवादी और आनंद मार्गी बताते हैं और कांग्रेस का बड़ा समर्थक होने का भी दावा करते हैं लेकिन सोमवार को पूर्णिया में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में जिस तरह उन्हें उनसे झुककर बातचीत करते देखा गया और जिस तरह उन्होंने मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की, उससे बहुत से लोगों के दिल में यह सवाल पैदा हुआ कि क्या वह पलटी मारेंगे?
बिहार की राजनीति में पप्पू यादव की अगली चाल पर अटकलें तेज़। क्या वे पाला बदलने वाले हैं या सिर्फ़ अपना राजनीतिक भाव बढ़ा रहे हैं? जानें पूरी खबर।

पूर्णिया में मंच पर पप्पू यादव, नरेंद्र मोदी और अन्य।
इस सभा के बाद भी पप्पू यादव ने मिलता जुलता बयान दिया। उनका कहना था, "मेरा हवाई अड्डा और रेलवे को जोड़ने का संकल्प था, मैंने उन वादों को पूरा किया। अब मैंने एक हाईटेक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का आग्रह किया है, हाई कोर्ट बेंच और पूर्णिया को उप राजधानी बनाने की भी मांग की है। मखाना और तिलकुट से GST खत्म करने का आग्रह किया है। एम्स और एक बांध बनाने का भी आग्रह किया है।”