इस समय पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव वैसे तो खुद को समाजवादी और आनंद मार्गी बताते हैं और कांग्रेस का बड़ा समर्थक होने का भी दावा करते हैं लेकिन सोमवार को पूर्णिया में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में जिस तरह उन्हें उनसे झुककर बातचीत करते देखा गया और जिस तरह उन्होंने मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की, उससे बहुत से लोगों के दिल में यह सवाल पैदा हुआ कि क्या वह पलटी मारेंगे?