प्रशांत किशोर के बाद अब आरसीपी सिंह ने भी नयी पार्टी बना ली। दोनों ही नेता अलग-अलग समय पर बीजेपी और जेडीयू के लिए काम कर चुके हैं। दोनों ही नेता जब-जब बीजेपी से जुड़े थे तब भी राज्य में बीजेपी की अपने दम पर बहुमत की सरकार नहीं बन सकी थी। वैसे, बीजेपी की लालसा तो यही लगती रही है कि उसको नीतीश कुमार के सहयोग की ज़रूरत नहीं पड़े, और यह बात जब तब बीजेपी के नेताओं की जुबान पर आ भी जाती है। लेकिन दोनों ही नेता अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। तो क्या वे राज्य के चुनाव में बड़ा उलटफेर करने में सक्षम होंगे?
आरसीपी सिंह ने बनाई नयी पार्टी; बिहार चुनाव से पहले ये क्या 'खेला' चल रहा है?
- बिहार
- |
- 1 Nov, 2024
बिहार में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, लेकिन इससे पहले राज्य में एक के बाद एक नये दल बन रहे हैं। पहले प्रशांत किशोर ने पार्टी बनाई और अब आरसीपी सिंह ने। ये क्या सियासी चाल है?

प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में कितना असर डाल पाएँगे, इसका आकलन करने से पहले यह जान लें कि आख़िर दोनों नेताओं ने हाल में क्या बड़े फ़ैसले लिए हैं। जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार से नाराज होने के बाद कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने गुरुवार को नई पार्टी 'आप सबकी आवाज' का गठन किया।