आरजेडी ने बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अपने प्रत्‍याशियों की घोषणा कर दी है। प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा के साथ ही पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) प्रमुख जीतनराम मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा, गजब…गरीबों की पार्टी…गजब… दरअसल, आरजेडी ने संभवतः पहली बार 50 प्रतिशत सवर्णो पर दांव खेला है। सवर्णों मे भी आरजेडी ने अपने धुर-विरोधी भूमिहारों को सबसे ज्यादा महत्व दिया है।