बिहार के मुजफ्फरपुर में कुछ लोग एक मसजिद की दीवार पर चढ़ गए और वहां भगवा झंडा लगा दिया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की। इन लोगों के हाथों में हथियार भी थे। इनमें से अधिकतर नौजवान थे और उन्होंने भगवा कपड़े पहने हुए थे।

ये लोग रामनवमी के मौके पर बाइक रैली निकाल रहे थे। पीछे से आ रही माइक की आवाज़ में इन लोगों से लगातार कहा गया कि आगे बढ़ते रहें, यहां पर न रूकें लेकिन ये लोग नहीं माने। 

रामनवमी के दौरान गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड और मध्य प्रदेश में हुई सांप्रदायिक हिंसा की वारदातों को लेकर माहौल बेहद गर्म है। इन चारों राज्यों में हुई हिंसा की घटनाओं को देखते हुए तमाम दूसरे राज्यों में भी पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है।