बिहार की सियासत से जो बड़ी खबर सामने आई है उसके मुताबिक चिराग पासवान को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है। चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस के नेतृत्व में पांचों सांसदों ने पार्टी से बग़ावत कर दी है और एलजेपी के पांचों लोकसभा सांसद पार्टी छोड़कर जेडीयू में शामिल हो सकते हैं।
चाचा की बग़ावत ने बुझाया एलजेपी का चिराग!
- बिहार
- |
- |
- 14 Jun, 2021

बिहार की सियासत से जो बड़ी खबर सामने आई है उसके मुताबिक चिराग पासवान को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है।
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। विधानसभा चुनाव में एलजेपी को बुरी हार का सामना करना पड़ा था और पार्टी को महज सिर्फ एक विधानसभा सीट पर जीत मिली थी।
लेकिन पार्टी के इन इकलौते विधायक राजकुमार सिंह ने पिछले दिनों एलजेपी छोड़कर जेडीयू का दामन थाम लिया था और अब पार्टी के 5 सांसदों ने भी चिराग का साथ छोड़ दिया है।