एक बार फिर भीड़ ने क़ानून को अपने हाथ में लिया और पशु चोरी के शक में तीन लोगों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस बार भीड़तंत्र के क्रूर होने की यह घटना बिहार के सारण में हुई है। सारण जिले के बनियापुर गाँव में शुक्रवार तड़के गाँव के लोगों ने तीन लोगों को पकड़ा और आरोप लगाया कि ये उनके पशुओं को चोरी करने के लिए आए थे। हालाँकि कुछ मीडिया ख़बरों में यह भी बताया गया है कि तीसरा व्यक्ति लोगों के चंगुल से बचकर निकलने में सफल रहा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है। मरने वाले लोगों के नाम राजू नट, नौशाद कुरैशी और विदेश नट बताए गए हैं। इसके अलावा बिहार के ही वैशाली में शुक्रवार को कुछ लोगों ने बैंक में चोरी करने के शक में दो लोगों को जमकर पीट दिया। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले् में बनियापुर पुलिस थाने में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है और अब तक सात लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।
बिहार: भीड़ ने पशु चोरी के शक में तीन लोगों को पीट-पीटकर मार डाला
- बिहार
- |
- 15 Aug, 2019
एक बार फिर भीड़ ने क़ानून को अपने हाथ में लिया और पशु चोरी के शक में तीन लोगों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
