बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में तीन महिलाओं के साथ अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी गईं। डायन बताकर। बंधक बनाया गया। पीटा गया। अर्द्धनग्न किया गया। बाल काटे गए। फिर मुंडन भी कर दिया गया। पेशाब पिलाया गया और कथित तौर पर मैला भी खिलाया गया। खुलेआम। बड़ी संख्या में ग्रामीणों के सामने। लेकिन न तो किसी की संवेदनाएँ जागीं और न ही किसी को रहम आया। तर्क और वैज्ञानिक सोच की तो दूर-दूर तक बात ही नहीं है!
बिहार: डायन बताकर महिलाओं को पेशाब पिलाया, पीटा, ग्रामीण देखते रहे
- बिहार
- |
- 8 May, 2020
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में तीन महिलाओं के साथ अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी गईं। डायन बताकर बंधक बनाया गया। पीटा गया। अर्द्धनग्न किया गया। मुंडन कर दिया गया। पेशाब पिलाया गया और कथित तौर पर मैला भी खिलाया गया।

महिलाओं की प्रताड़ना वाले वायरल वीडियो का ग्रैब।
इस पूरे घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) अमितेश कुमार ने बताया कि घटना मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के दकरामा गाँव में सोमवार को हुई थी। इसके एक दिन बाद ही मंगलवार को 10 लोगों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज की गई और 9 आरोपियों को गिरफ़्तार भी किया गया। बाद की रिपोर्टों में कहा गया कि 15 लोगों के ख़िलाफ़ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।