बिहार विधान परिषद के लिए हुए पांच सीटों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। घोषित नतीजों में बीजेपी ने पांच में से दो सीटें, महागठबंधन ने दो सीटें जीती हैं। लेकिन इन नतीजों की सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि इसमें रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार ने भी एक सीट पर जीत हासिल की है। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीते अफाक अहमद को प्रशांत किशोर ने अपना समर्थन दिया था।