छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने शनिवार को केरल की दो नन, प्रीति मैरी और वंदना फ्रांसिस, सहित तीन लोगों को मानव तस्करी और जबरन धर्मांतरण के आरोप में जमानत दे दी। इन तीनों को 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने स्थानीय बजरंग दल कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया था।