वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ की लोगों के बीच जितनी जोरदार चर्चा थी, उतनी ही जल्दी इसके साथ विवाद भी जुड़ते दिखाई दे रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस वेब सीरीज का विरोध किया था। अनुप्रिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इससे जुड़े लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की अपील की थी।
‘मिर्जापुर 2’ में अपराध दिखाया तो क्यों हो रहा है विवाद?
- सिनेमा
- |
- 30 Oct, 2020
वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ की लोगों के बीच जितनी जोरदार चर्चा थी, उतनी ही जल्दी इसके साथ विवाद भी जुड़ते दिखाई दे रहे हैं।

अनुप्रिया ने कहा था कि मिर्ज़ापुर समरसता का केंद्र है लेकिन इस वेब सीरीज के ज़रिए इसे हिंसक इलाक़ा बताकर बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि इस सीरीज़ के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है।
उनके इस आरोप के बाद इस वेब सीरीज में अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया का रोल निभाने वाले पंकज त्रिपाठी ने उन्हें जवाब दिया है।