सोनी राजदान ने बिल्कुल सही लिखा कि ‘जैसे बत्तख पानी में उतरते ही तैरने लगता है, वैसे ही आप कर लेंगी।’ दरअसल, 7 सालों के बाद किसी फ़िल्म सेट पर लौटीं नीतू कपूर ने अपनी एक तसवीर मेकअप रूम से शेयर की और लिखा, ‘सालों बाद सेट पर लौटी हूँ। यह नई शुरुआत है और सिनेमा का जादू। मैं तुम्हारी मोहब्बत और मौजूदगी महसूस कर रही हूँ। माँ, कपूर साहब और रणबीर हमेशा मेरे साथ रहे। आज मैं यहाँ अकेली हूँ। थोड़ी घबराहट महसूस हो रही है लेकिन मैं जानती हूँ कि तुम हमेशा मेरे साथ हो।’
ये अभिनेत्री पानी में बत्तख़ की तरह अभिनय करती हैं!
- सिनेमा
- |
- अजय ब्रह्मात्मज
- |
- 17 Nov, 2020


अजय ब्रह्मात्मज
नीतू कपूर ने जिस दौर में फ़िल्मों में प्रवेश किया वह दौर हेमा मालिनी जीनत अमान, राखी और रेखा का दौर था। संयोग से ‘बॉबी’ के हिट होने और डिंपल कपाड़िया की तुरंत शादी हो जाने के कारण ऋषि कपूर के लिए हमउम्र नायिका की ज़रूरत को नीतू सिंह ने खूबसूरती से पूरा किया। फ़िल्मों में उनकी सफल नायिका होने के साथ वह कालांतर में उनकी जीवनसंगिनी बन गईं।

- Ajay Brahmatmaj
- Neetu Kapoor
अजय ब्रह्मात्मज
लेखक फ़िल्म समीक्षक