निशा बोरा नाम की महिला ने आपबीती सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अभिनेत्री नंदिता दास के पिता और मशहूर पेंटर जतिन दास ने उन्हें जबरन 'किस' करने की कोशिश की थी। निशा ने लिखा है, ‘मेरी जतिन दास से मुलाकात साल 2014 में हुई, थी जब मेरे ससुर ने डिनर पार्टी दी थी। उस पार्टी में मेरे परिवार ने मुझे जतिन दास से मिलवाया। बातों के दौरान उन्होंने मुझसे पूछा कि अगर मेरे पास समय हो तो क्या मैं उनके साथ काम करूंगी। मैंने इस बारे में अपने परिवार को बताया।'
अभिनेत्री नंदिता के पिता, जतिन दास #MeToo की चेपट में
- #MeToo
- |
- 27 Nov, 2018
जतिन दास पर आरोप लगाने वाली निशा बोरा के मुताबिक़, कई लोगों ने उन्हें बताया कि इस मशहूर पेंटर ने पहले भी कई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की थी।
