फ़िल्म- कमांडो-3डायरेक्टर- आदित्य दत्तस्टार कास्ट- विद्युत जामवाल, अदा शर्मा, गुलशन देवैया, सुमित ठाकुर, अंगिरा धार
‘कमांडो-3’: कहानी कमज़ोर, लेकिन देशभक्ति के साथ दमदार एक्शन
- सिनेमा
- |
- |
- 28 Nov, 2019

फ़िल्म ‘कमांडो-3’ का एक दृश्य।
फ़िल्म ‘कमांडो-3’ में एक्शन, थ्रिलर और देशभक्ति से भरा एक मैसेज है। इसमें विद्युत जामवाल का ज़बरदस्त एक्शन आपको हैरान कर देगा। पढ़िए फ़िल्म समीक्षा।
शैली- एक्शन-थ्रिलर
रेटिंग- 2/5
फ़िल्म ‘कमांडो’, ‘कमांडो-2’ और अब ‘कमांडो-3’ को लेकर आए हैं डायरेक्टर आदित्य दत्त। फ़िल्म ‘कमांडो-3’ में एक्शन, थ्रिलर और देशभक्ति से भरा एक मैसेज है। इसमें विद्युत जामवाल का ज़बरदस्त एक्शन आपको हैरान कर देगा। कमांडो सीरीज़ की यह तीसरी कड़ी है और सभी में विद्युत जामवाल और उनका एक्शन कॉमन रहा। तो वहीं जब किसी फ़िल्म का एक, दो और फिर तीसरा सीक्वल भी बन जाए तो मतलब कुछ तो ख़ास बात होगी ही। डायरेक्टर आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘कमांडो-3’ में क्या है ख़ास आइए जानते हैं-