दिल्ली पुलिस को सोमवार सुबह लगातार दो कॉल आईं, दोनों सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास से आईं थीं। फोन पर कथित तौर पर आप सांसद स्वाति मालीवाल होने का दावा करने वाली कॉल करने वाली महिला ने आरोप लगाया कि उसे सीएम निवास पर पीटा गया है। महिला ने इमरजेंसी सेवा को भी कॉल किया। इसी में से एक कॉल में महिला ने दावा किया कि उस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने हमला किया है। स्वाति मालीवाल का इस मुद्दे पर कोई बयान या ट्वीट सामने नहीं आया है। उनके एक्स हैंडल पर 11 मई के बाद कोई ट्वीट नहीं है।