दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद बुधवार को हुई आम आदमी पार्टी की बैठक में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। अरविंद केजरीवाल 16 फ़रवरी को रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 70 सदस्यों वाली दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी को इस बार 62 सीटों पर जीत मिली है जबकि बीजेपी को सिर्फ़ 8 सीटें ही मिली हैं। कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुल सका है। आप को 53.57 फ़ीसदी, बीजेपी को 38.51 और कांग्रेस को सिर्फ़ 4.26 फ़ीसदी वोट मिले हैं।