आम आदमी पार्टी के एक पार्षद रामचंद्र ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था। उन्होंने दावा किया है कि आप नेताओं ने पुलिस कमिश्नर की मदद से उन्हें छुड़ाया। बीजेपी ने पार्षद रामचंद्र और आम आदमी पार्टी के आरोपों को खारिज कर दिया है और इसे फर्जी सनसनी बनाने का आरोप लगाया है।