आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत दिए जाने को सत्य की जीत बताया है। इसने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से सिर्फ़ अरविंद केजरीवाल को जमानत ही नहीं मिली है, बल्कि सत्य, संविधान और लोकतंत्र की भी जीत हुई है।