दिल्ली सरकार के स्कूल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप के कार्यक्रम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम हटा दिया गया है। दिल्ली सरकार के सूत्रों के हवाले से यह ख़बर आई है। रिपोर्टों में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने उनका नाम हटाया है। मेलानिया ट्रंप दिल्ली के स्कूल में 'हैप्पिनेस सिलेबस' को देखने आने वाली हैं। इस 'हैप्पिनेस सिलेबस' को दिल्ली में मनीष सिसोदिया ने ही शुरू किया है। हालाँकि ख़बर लिखे जाने तक दिल्ली सरकार की ओर से इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। बीजेपी प्रवक्ता सांबित पात्रा ने 'एएनआई' से कहा है कि भारत सरकार ने अमेरिका को सलाह नहीं दी है कि उन्हें किसे आमंत्रण देना है और किन्हें नहीं। उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। बता दें कि पहले ऐसी ख़बरें थीं कि केजरीवाल और सिसोदिया मेलानिया ट्रंप का स्कूल में स्वागत करेंगे। आम आदमी पार्टी पहले भी विदेश में ऐसे एक कार्यक्रम में जाने से रोकने का आरोप लगा चुकी है।
'दिल्ली स्कूल में मेलानिया ट्रंप के कार्यक्रम से केजरीवाल, सिसोदिया का नाम कटा'
- दिल्ली
- |
- 22 Feb, 2020
दिल्ली सरकार के स्कूल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप के कार्यक्रम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम हटा दिया गया है।
