आगामी दिल्ली चुनाव से पहले रोहिंग्या और अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के मुद्दे पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आपस में उलझ रही हैं। दोनों दल मुद्दे को लपकने की कोशिश में हैं और अब इसी बीच दिल्ली के स्कूली बच्चों को भी इसमें घसीट लिया गया लगता है। दिल्ली सरकार ने स्कूलों से कहा कि वे 'अवैध बांग्लादेशी प्रवासी' बच्चों के नामांकन को रोकें। इसने कहा है कि किसी छात्र की नागरिकता की स्थिति के बारे में कोई भी संदेह होने पर पुलिस और अन्य अधिकारियों को सूचित करें।
अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नाम पर दिल्ली स्कूल के छात्रों पर राजनीति?
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों और रोहिंग्या का मुद्दा क्यों उठ रहा है? क्यों बीजेपी और आप दोनों उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई कर मुद्दे को लपकने में लगे हैं? क्या अब दिल्ली के स्कूली बच्चों को भी घसीटा जाएगा?

सरकार ने दिल्ली के स्कूलों से क्या कहा है, यह जानने से पहले यह जान लीजिए कि आख़िर कथित अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के मुद्दे पर बीजेपी और आप के बीच क्या राजनीति चल रही है। दरअसल, बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही दल कथित अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों वह रोहिंग्या के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने में लगे हैं और एक दूसरे को उनका हितैशी होने का आरोप लगा रहे हैं।