आप विधायक अतिशी और सौरभ भारद्वाज को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट में शामिल कर लिया गया। केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना की उपस्थिति में दिल्ली कैबिनेट में दोनों को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पिछले सप्ताह इस्तीफा दे दिया था। अतिशी और सौरभ इन दोनों के विभागों की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।