पहले बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ती रही और खुद पीएम मोदी लोकलुभावन घोषणाओं को 'रेवड़ी कल्चर' बताते रहे। वह खुद चुनाव में मुफ़्त 'रेवड़ियाँ' बाँटने को अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाला और जनता को मूर्ख बनाने वाला क़रार देते रहे थे। अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी आप को जिन घोषणाओं के लिए रेवड़ियाँ बाँटने का आरोप बीजेपी लगाती रही थी, वह खुद ही अब दिल्ली चुनाव में आप से आगे निकलती हुई दिख रही है।