पहले बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ती रही और खुद पीएम मोदी लोकलुभावन घोषणाओं को 'रेवड़ी कल्चर' बताते रहे। वह खुद चुनाव में मुफ़्त 'रेवड़ियाँ' बाँटने को अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाला और जनता को मूर्ख बनाने वाला क़रार देते रहे थे। अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी आप को जिन घोषणाओं के लिए रेवड़ियाँ बाँटने का आरोप बीजेपी लगाती रही थी, वह खुद ही अब दिल्ली चुनाव में आप से आगे निकलती हुई दिख रही है।
'रेवड़ियाँ' बाँटने में आप से भी आगे बीजेपी; पर कहीं वादे से मुकरेगी तो नहीं?
- दिल्ली
- |
- 21 Jan, 2025
बीजेपी जिन घोषणाओं को लेकर आप पर रेवड़ियाँ बाँटने के आरोप लगाती रही थी, क्या अब वह खुद इसमें आगे निकल गई है? लेकिन क्या वह अपने वादों पर खरा उतर पाएगी?

बीजेपी ने मंगलवार को दिल्ली चुनाव के लिए संकल्प पत्र-2 जारी किया है। इसमें इसने छात्रों, युवाओं, दलितों और ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए कई घोषणाएँ की हैं। सरकारी संस्थानों में ज़रूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने, युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 15,000 की वित्तीय सहायता देने जैसी घोषणाएँ की गई हैं। कुछ दिनों पहले ही जारी संकल्प पत्र-1 में महिलाओं के लिए 2500 रुपये मासिक सहायता, 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2500 रुपये पेंशन का वादा किया गया था।