जांच एजेंसी ईडी ने पत्रकार राणा अय्यूब के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चार्जशीट दायर कर दी है। यह चार्जशीट गाजियाबाद की एक अदालत में दायर की गई है। ईडी ने इस साल फरवरी में राणा अय्यूब के 1.77 करोड़ रुपये जब्त कर लिए थे। राणा अय्यूब पर मनी लॉन्ड्रिंग करने और दूसरों की मदद करने के नाम पर इकट्ठे किए गए पैसे में हेराफेरी करने का आरोप है।
ईडी ने पत्रकार राणा अय्यूब के खिलाफ दायर की चार्जशीट
- दिल्ली
- |
- 13 Oct, 2022
क्या है यह पूरा मामला और इसमें ईडी की ओर से क्या आरोप लगाए गए हैं?

गाजियाबाद पुलिस ने राणा अय्यूब के खिलाफ बीते साल सितंबर में एफआईआर दर्ज की थी। यह एफआईआर हिंदू आईटी सेल नाम के एक एनजीओ के संस्थापक विकास सांकृत्यायन के द्वारा दर्ज कराई गई थी। इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने आगे की कार्रवाई की थी।
बताना होगा कि राणा अय्यूब मोदी सरकार के कुछ फ़ैसलों के खिलाफ काफी मुखर रही हैं।