दिल्ली पुलिस ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस दिया है। यह नोटिस भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दुष्कर्म पीड़िताओं की जानकारी दिए जाने को लेकर है। नोटिस में दिल्ली पुलिस ने राहुल से कहा है कि वह उन पीड़िताओं की जानकारी साझा करें जिन्होंने यात्रा के दौरान उनसे शारीरिक शोषण की शिकायत की थी। पुलिस के इस नोटिस पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला किया है और कहा है कि अडानी के साथ पीएम मोदी के रिश्ते पर राहुल के सवालों से बौखलाई सरकार पुलिस के पीछे छिप रही है।