तो लीजिए साहब, अरविंद केजरीवाल अब रामभक्त भी हो गए। दिल्ली में अपनी सरकार को रामराज्य लाने वाली सरकार बनाने का संकल्प भी कर लिया और उन दस सूत्रों को भी गिनवा दिया जिनसे साबित हो सके कि केजरीवाल तो पक्के रामभक्त हैं। एक दिन पहले ही जब दिल्ली का अगले साल का बजट विधानसभा में पेश किया जा रहा था तो केजरीवाल अपने आपको देशभक्त साबित करने में जुटे हुए थे। ऐसा देशभक्त जैसा पहले कभी पैदा ही नहीं हुआ जो पूरी दिल्ली में 45 करोड़ रुपए की लागत से 500 तिरंगे लगवा दे या फिर शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब आम्बेडकर के नाम को जपने के लिए 10-10 करोड़ रुपए ख़र्च कर दे।
क्या मोदी की नक़ल कर रहे हैं केजरीवाल?
- दिल्ली
- |
- |
- 11 Mar, 2021

अरविंद केजरीवाल अब रामभक्त भी हो गए। दिल्ली में अपनी सरकार को रामराज्य लाने वाली सरकार बनाने का संकल्प भी कर लिया और उन दस सूत्रों को भी गिनवा दिया जिनसे साबित हो सके कि केजरीवाल तो पक्के रामभक्त हैं।
केजरीवाल अपनी हनुमान भक्ति पहले ही दिखा चुके हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले और चुनाव जीतने के बाद हनुमान मंदिर जाकर सपरिवार पूजा-अर्चना कर चुके हैं। आख़िर केजरीवाल क्या साबित करने में जुटे हुए हैं-वह रामभक्त हैं, देशभक्त हैं, हनुमानभक्त हैं। एक ही सांस में अपने आपको किसका और कितना बड़ा भक्त बता रहे हैं केजरीवाल।