ओमिक्रॉन के बढ़ते ख़तरे के बीच दिल्ली और देश के कई राज्यों में तमाम तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं। इन पाबंदियों को तोड़ने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई भी हो रही है।
ओमिक्रॉन: दिल्ली के क्लब में इकट्ठा थे 600 लोग, कर दिया सील
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
ओमिक्रॉन के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए क्रिसमस और नये साल के जश्न के लिए इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी है। नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई हो रही है।

दिल्ली के महरौली में एक क्लब पर ऐसी ही कार्रवाई की गई है। क्लब में गुरूवार रात को 600 लोग इकट्ठा थे। फ्लाइंग स्क्वैड की टीम वहां पहुंची और कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर क्लब को सील कर दिया।
अधिकारियों ने यहां से लोगों को हटाया और तय संख्या से ज़्यादा लोगों को इकट्ठा करने पर क्लब के मालिक के ख़िलाफ़ मुक़दमा भी दर्ज कर दिया।