दिल्ली में शराब के लिए क्या आपने कभी ऐसी लंबी कतारें देखी थीं जैसी कि हाल के कुछ दिनों में दिखी हैं? हो सकता है कि कोरोना लॉकडाउन के समय ऐसे हालात दिखे हों जब दुकानों पर आगे के कुछ दिनों में पाबंदी लगाने की घोषणा की गई हो। लेकिन मौजूदा समय में कुछ ऐसी स्थिति नहीं है।
दिल्ली में शराब इतनी सस्ती कैसे हुई कि खरीदारों की लंबी कतारें लग गईं?
- दिल्ली
- |
- 30 Mar, 2022
दिल्ली में शराब के लिए लंबी-लंबी कतारें लगीं। ऐसा इसलिए नहीं कि कोई ड्राई डे आने वाला है या फिर लॉकडाउन लगाया जाना है या लगा था। न तो शराबबंदी जैसी घोषणा होनी है और न ही शराब ख़त्म होने वाली है।

दरअसल, ये लंबी कतारें इसलिए हैं कि शराब काफ़ी किफायती दामों में मिल रही है। कहीं-कहीं तो आधी क़ीमत में भी। यानी एक बोतल पर एक बोतल फ्री। दिल्ली जितनी सस्ती शराब अब गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी नहीं मिल रही। पहले सस्ती शराब के लिए इन दोनों शहरों की ओर रुख करते थे। तो यह बदलाव कैसे हुआ? आख़िर हाल में ऐसा क्या हुआ कि हालात इतने ज़्यादा बदल गए?