कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे किसान गणतंत्र दिवस पर जो ट्रैक्टर परेड निकालने वाले हैं, उस मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि पाकिस्तान से उसको बाधित करने की तैयारी थी। इसने दावा किया है कि इस ट्रैक्टर परेड को हाइजैक करने और बाधित करने के लिए पाकिस्तान में 300 से ज़्यादा ट्विटर हैंडल बनाए गए। पुलिस ने रविवार को ही किसानों की ट्रैक्टर परेड के लिए हरी झंडी दी है और इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।