जेएनयू में हुई गुंडागर्दी को लेकर दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि घटना के आठ दिन बाद भी वह किसी को गिरफ़्तार नहीं कर सकी है। गुंडागर्दी के बाद कई वॉट्सऐप ग्रुप के स्क्रीनशॉट्स के साथ ही एक नक़ाबपोश लड़की का फ़ोटो वायरल हुआ था। यह लड़की कौन है, इसके बारे में ‘ऑल्ट न्यूज़’ ने पड़ताल की थी और दावा किया था कि यह लड़की कोमल शर्मा है और एबीवीपी से जुड़ी है। फ़ोटो में दिखा था कि इस लड़की ने चेक शर्ट पहनी थी और हल्के नीले रंग के स्कॉर्फ़ से मुंह ढका हुआ था और उसके हाथों में डंडा था।
जेएनयू हिंसा: दिल्ली पुलिस ने की नक़ाबपोश छात्रा की पहचान, जल्द भेजेगी नोटिस
- दिल्ली
- |
- 13 Jan, 2020
दिल्ली पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने कहा है कि उसने नक़ाबपोश लड़की पहचान कर ली है। हालाँकि उसके नाम का ख़ुलासा पुलिस ने अभी नहीं किया है।

इस मामले की जाँच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने कहा है कि उसने इस लड़की पहचान कर ली है। पुलिस ने उसकी पहचान दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा के रूप में की है हालाँकि उसके नाम का ख़ुलासा पुलिस ने अभी नहीं किया है।