2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों से जुड़े मामलो में अदालतों ने पुलिस द्वारा की गई जांच की व्यावहारिकता और विश्वसनीयता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। द इंडियन एक्सप्रेस की एक जांच से पता चलता है कि जिन मामलों में अब तक 116 मुकदमे चले हैं, उनमें से 97 मामले में आरोपी बरी हो चुके हैं और 19 में दोषी ठहराए गए हैं। लेकिन पुलिस ने कई केसों में फर्जी सबूतों का सहारा लिया है।